Essay on internet in Hindi | इंटरनेट पर निबंध। Internet Essay In Hindi | इंटरनेट हिंदी निबंध
नमस्कार दोस्तो हिन्दी एडुकेयर में आपका स्वागत है (इंटरनेट पर निबंध फोटो के बाद से शुरू है) इस निबद्ध को हमने आसान शब्दो मे लिखे जिसे आपको याद करने मे आसानी होगी। नीचे 10 पंक्ति मे भी निबंध लिखा हुआ जिसे आप याद कर सकते है।
इंटरनेट पर निबंध – Essay on Internet in Hindi
इंटरनेट विज्ञान का एक बहुत बड़ा अविष्कार है। इंटरनेट हर एक व्यक्ति को यह सुविधा देता है की वह दुनिया के किसी भी कोने से सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस इंटरनेट के इस्तेमाल से कोई एक कंप्यूटर में बैठ कर दूसरे कंप्यूटर से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकता है। इंटरनेट के माध्यम से हम सेकंडो में संदेष भेज सकते है बाकि डिजिटल यंत्रों में , जैसे – स्मार्टफोन , मोबाइल, लैपटॉप , टेबलेट इत्यादि।
प्रस्तावना
इंटरनेट के आने से मनुष्यो का जीवन बहुत आसान हो गया है। आजकल घर बैठे सरे काम आसानी से हो जाते है। मूवी टिकट , बिजली बिल , ऑनलाइन शॉपिंग और बहुत सारी सर्विसेज इंटरनेट के वजह से सफल हो पायी है। आजकल सभी को बच्चे हो या बूढ़े सब इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। अगर इंटरनेट न हो तो आजकल की पीढ़ी को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इंटरनेट के फायदे
इंटरनेट इस्तेमाल करने में आसान है और इसका इस्तेमाल बच्चे और बूढ़े सभी करते है। इंटरनेट आजकल सभी जगह इस्तेमाल में लाया जाता है जैसे- अस्पताल, सरकारी कार्यालय , स्कूल, कॉलेज , बैंक्स यह तक की दुकान में बही इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट से मुद्रा का आदान प्रदान करना भी आसान हो गया है। लोग ऑनलाइन पेमेंट मेथड्स का उसे करते है शॉपिंग के लिए। आजकल इंटरनेट हमारे दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है इंटरनेट के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है। आज हम घर में बैठे हुए पूरी दुनिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसमे सबसे जयदा पॉपुलर google.com है।
निष्कर्ष
इंटरनेट के इस दुनिया में आते ही डेवलोपमेन्ट बहुत तेजी से होने लगी चाहे वो कोई भी फील्ड हो लोग अभी जगह आगे बढ़ने लगे।Internet के आने से फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी हुए है। मुखयत इंटरनेट विद्यार्थी, व्यापारी, सरकार और शोध संसंथानो के लिए फायदेमंद रहा है।
10 Lines Essay on Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध
- इंटरनेट आजकल सबसे जयदा पॉपुलर है।
- इंटरनेट का अविष्कार 1983 में हुआ था।
- इंटरनेट के माधयम से बहुत सरे कम्प्यूटर्स और इलेक्टॉनिक यंत्र आपस में सुचना का लें दें कर सकते है।
- इसके माध्यम से मानव जाती बहुत तेजी से बृद्धि कर रही है।
- आजकल साडी सर्विसेज फ़ोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है जैसे – रेल टिकट, मूवी टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग, फूड डिलीवरी इत्यादि।
- आजकल ज्यादतर कम्युनिकेशन इंटरनेट के माध्यम से किये जाते है।
- इंटरनेट में ऐसे बहुत सरे सॉफ्टवेयर है जिनके माध्यम से वौइस् कॉल , वीडियो कॉल, सन्देश, फोटो इत्यादि वेज सकते है।
- इंटरनेट इस्तेमाल करने में बहुत फ़ास्ट है। इसके नेटवर्क 4G और 5G में हर जगह उपलब्ध होते है।
- इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल हर एक व्यक्ति करता है चाहे वो बच्चे हो या बूढ़े।
- यह एक बहुत अच्छा आविष्कार साबित हुआ है और इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है।
Related Article : Essay On Newspaper In Hindi
भारत में इंटरनेट कब आया?
भारत में इंटरनेट 1980 में आया।
इंटरनेट की खोज कब और किसने की थी?
टिम बर्नर्स-ली ने 1955 में इंटरनेट का निर्माण किया। वर्ल्ड वाइड वेब के निर्माता जिन्होंने कई सिद्धांतों को विकसित किया जिनका हम आज भी उपयोग करते हैं।
दुनिया का पहला इंटरनेट कौन है?
इंटरनेट शुरू करने वाला पहला नेटवर्क ARPANET है।
भारत इंटरनेट का जनक कौन है?
ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल को भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक माना जाता है।
दुनिया में सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी?
दुनिया में सबसे पहले इंटरनेट की शुरुआत 1969 में हुई थी।