प्रदुषण की समस्या पर निबंध। Essay On Pollution In Hindi

Essay On Pollution In Hindi | प्रदुषण की समस्या पर निबंध। प्रदुषण पर निबंध। Essay On Pollution | Pollution essay in Hindi

नमस्कार दोस्तो हिन्दी एडुकेयर में आपका  स्वागत है। प्रदुषण की समस्या पर निबंध। Essay On Pollution In Hindi ) फोटो के बाद से शुरू है) इस निबद्ध को हमने आसान शब्दो मे लिखे जिसे आपको याद करने मे आसानी होगी। नीचे 10 पंक्ति मे भी निबंध लिखा हुआ जिसे आप याद कर सकते है।

प्रदुषण की समस्या पर निबंध। Essay On Pollution In Hindi

प्रदुषण एक आइस अविषय है जिसके बारे में छोटे से छोटे बच्चो को पता है। यह आम बात है और सभी लोगो को जानकारी भी है की प्रदुषण कैसे फैलता है। जब हमारे प्राकृतिक श्रोत गन्दगी से दूषित हो जाते है तो हम उसे प्रदुषण कहते है। जब भी हम धरती में प्रदुषण की बात करते है तो हम उन हानिकारक पदार्थ ( Pollutants  ) की बात करते हैं जो हमारे प्राकृतिक श्रोतों को दूषित करते है। हमारे पृथ्वी में प्रदुषण की समस्या के पीछे मनुष्यों का ही हाथ है।

जब हम प्रदूषण की बात करते है तो उसमे साड़ी चीज़े आजाती है जैसे जल प्रदुषण , मृदा प्रदुषण , वायु प्रदुषण , ध्वनि प्रदुषण इत्यादि। इस प्रकार से हमारी पृथ्वी हर तरह से प्रदूषित हो रही है।

प्रदुषण के प्रकार

  • जल प्रदुषण
  • वायु प्रदुषण
  • मृदा प्रदुषण
  • ध्वनि प्रदुषण

Effects of Pollution / प्रदुषण का असर

प्रदुषण का असर हमारे जीवन में हर एक चीज़ में होता है। प्रदुषण हर जगह फैला हुआ है भले ही वो खुली आँखों से दिखाई न दे। जैसे हमारे वायुमंडल में कार्बन डाय ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने के कारन हमे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का भी सामना करना पद रहा है।

इन सब के अलावे जल प्रदुषण भी अधिक मात्रा में बढ़ते जा रहा है। इसका मुख्या कारन है कल कारखाने – फैक्टरियां , कुछ धार्मिक रीती रिवाज जिसके कारन हम सभी जिव जंतुओं के लिए पिने के पानी की कमी हो रही है। बिना पानी के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है। जल है तो जीवन है।

प्रदुषण को कैसे कम करें।How to Reduce Pollution  ?

प्रदुषण एक बहुत बड़ी समस्या है वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा भी बहुत सरे स्कीम और जागरूकता फ़ैलाने के लिए नए नए सामाजिक कार्य भी करती है। और हम सभी लोगो को भी जागरूक होना किये सभी प्रकार के प्रदुषण और उनको काम करने और रोकने के उपायों के बारे में जानना चाहिए जिससे हम आपने योगदान दे सके प्रदुषण को काम करने में।

हमे ऐसे वाहनों पर बन लगा देने चाइये जो पुराने है और चलते समय हानिकारक गैस छोड़ते है जो हमारी वायुमंडल में घुल के वायु को प्रदूषित करती है। जब कोई त्यौहार या सम्हारोह हो तो हमे पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए पटाखे फोड़ने से ध्वनि के साथ साथ वायु प्रदुषण भी होता है। इन सब के आलावे हम प्लास्टिक का उपयोग काम करना चाहिए और कही भी कचरा नहीं फैलाना चाइये। प्लास्टिक जैसे पदार्थ को वापस इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है और ये जल्दी कम्पोस्ट में भी नहीं बदलता है जिससे मृदा प्रदुषण होता है। इसीलिए हमे ऐसे चीज़े इस्तेमाल में लानी चाहिए जिसको वापस इस्तेमाल किया जा सके और कम्पोस्ट में भी परिवर्तित हो।

Q.1 What are the effects of pollution?

प्रदुषण सीधा हमारे जीवन में असर डालती है। हमलोग जो भी कहते है पिटे है ग्रहण करते है खाना पीना से लेके हवा तक सभी चीज़े दूषित होती जा रही है। प्रदुषण उन चीज़ों को नुसकान पहुंचता है जो हमारे जीवन जीने के लिए आवश्यक है।

Q.2 How can one reduce pollution?

हम लोग प्रदुषण को काम करने के लिए बहुत साडी चीज़ें कर सकते हैं जैसे – लोगो को पिने के पानी का सही उपयोग करना किये और पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए। पेड़ो को पानी डालना चाहिए और वैसे साडी चीज़े जिससे हमारी धरती हरी भरी रहेगी उनका पालन करना चाहिए।

Related :- Importance Of Trees In Hindi | पेड़ों पर निबंध

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट Essay On Pollution In Hindi अच्छा लगा

Related Searches  : Essay On Pollution In Hindi | प्रदुषण की समस्या पर निबंध। प्रदुषण पर निबंध। Essay On Pollution | Pollution essay in Hindi

Leave a Comment